Sunday, June 5, 2011


  • मै समझता हूँ चीन आज जिस ऊंचाई पर जिस तेज़ी से पहुंचा है उस में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का बहुत बड़ा योगदान है । पार्टी ने चीन को मात्र ६२ वर्षों में वो बुलंदी दी है जो सदियों में भी मिल पाना मुश्किल है । हालाँकि पार्टी की कुछ देशों में आलोचना ज़रूर होती है पर सच्चाई यही है की चीनी कम्युनिस्ट पार्टीएक सफल सत्ता प्रदान कर रही है जो प्रसंसनीय है































कमाल कर दिया लीना ने फ्रेंच ओपन जीत कर

Thursday, June 2, 2011

चीनी टेनिस सनसनी ने दुसरे ग्रैंडस्लैम के फ़ाइनल में पहुँच कर पूरी टेनिस दुनिया को कर दिया है उन्हों ने लाजवाब खेल का प्रदर्शन कर लाल बजरी पर इतिहास रचने के बिलकुल करीब क़दम बढ़ा दिया है। हालाँकि चीन के इतिहास की पहेली महिला खिलाडी है जिन्होंने फ्रेंच ओपन के फ़ाइनल में क़दम रखा है । ली ने पूर्व विश्व नम्बर एक मरिया शारापोवा को शानदार तरीके से सेमी फ़ाइनल में ६-४ ७-५ से हराकर उनका चारों ग्रैंड स्लैम जितने के ख्वाब को पूरा नहीं होने दिया हालांकि आस्ट्रेलियाई ओपन में ली ना बेल्जियम की किम क्लिस्टर्स के हाथों फ़ाइनल में हार गई थीं परन्तु इस बार उनकी संभावना प्रबल है । वहीँ भारत की सानिया मिर्ज़ा भी पुरे फार्म में चल रही है महिला युगल के फ़ाइनल में पहुँच कर पहली भारतीय होने का सम्मान हासिल किया अब अगर फ़ाइनल जीतने में सफल रहती हैं तो एक इतिहास लिखा जायेगा दोनों खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं


Wednesday, June 1, 2011

तिब्बत से सम्बंधित सी आर आई की प्रतियोगिता का लिंक



http://hindi।cri।cn/421/2011/04/22/Zt1s116619।htm

दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन

2011-06-01 16:18:28


2011 वर्ष चाइना रेडियो इंटरनेशनल की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ है और प्रथम समुद्रपारीय श्रोता क्लब यानी जापानी रेडियो पेइचिंग श्रोता संघ की स्थापना की 50 वर्षगांठ भी है । सी आर आई अपनी स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर समुद्रपारीय श्रोता क्लबों व संगठनों के विकास को बढ़ावा देने के लिये पहली जून से पहली दिसम्बर 2011 तक पांच महा द्वीपों में 70 वर्ष की खुशियां और दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों के चयन की गतिविधि आयोजित करेगा। इस गतिविधि में 61 भाषाओं के कार्यक्रमों , केबल रेडियो , चित्रों , लेखों , ऑडियो व वीडियो समेत विविधतापूर्ण समाचार माध्यमों के जरिये समुद्रपारीय श्रोताओं के लिए प्रसारित किए जाएंगे । सी आर आई भागीदार श्रोता क्लबों के चयन के लिये विशेष चयन संस्था का गठन भी करेगा ।

दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लब समूची पृथ्वी में फैले हुए सी आर आई के सभी श्रोता क्लबों में से चुने जाएंगे । पर भागीदार श्रोता क्लबों के लिये यह जरूरी है कि श्रोता क्लब या संगठन नियमित रुप से अपने सदस्यों को संगठित कर चाइना रेडियो इंटरनेशनल के कार्यक्रमों समेत सभी समाचार माध्यमों के जरिये चीन व चाइना रेडियो इंटरनेशनल का प्रचार प्रसार करें।

चाइना रेडियो इंटरनेशनल , चीनी संस्कृति , चीन से संबंधित ऑडियो व वीडियो , लेख , चित्र प्रकाशित करें। चाइना रेडियो इंटरनेशनल की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रभावपूर्ण गतिविधियां आयोजित करने व चाइना रेडियो इंटरनेशनल द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान-प्रतियोगिता में सक्रिय रुप से भाग लें ।

आज समूची पृथ्वी के पांच महा द्वीपों में चाइना रेडियो इंटरनेशनल के श्रोता क्लबों की संख्या 3165 तक पहुंच गयी है , जिन में रेडियो क्लब ही नहीं , नेटवर्क संगठन भी शामिल हैं । पिछले अनेक सालों में इन समुद्रपारीय श्रोता क्लबों ने चीनी संस्कृति व चाइना रेडियो इंटरनेशनल का प्रचार प्रसार करने और विभिन्न देशों की जनता तक चीन की जानकारी पहुंचाने व दोस्ती से अवगत कराने में सकारात्मक भूमिका निभाई है।

चयन की समाप्ति के बाद दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों की तफसील सामग्री सी आर आई की 61 भाषाओं के कार्यक्रमों और वेबसाइट पर प्रसारित की जाएगी ।

दस विजेता समुद्रपारीय श्रोता क्लबों या संगठनों को 2011 सर्वश्रेष्ठ समुद्रपारीय श्रोता क्लब की उपाधि दी जायेगी , साथ ही इन विजेता श्रोता क्लबों के प्रतिनिधियों को आगामी दिसम्बर के शुरु में पुरस्कार वितरण समारोह और सी आर आई की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में होने वाले सभी आयोजनों में भाग लेने के लिए चीन आमंत्रित किया जाएगा ।

हमारा पता: Hindi service ,CRI-7,China Radio International,P.O.box4216, Beijing, P.R.China 100040

हमारा ई-मेल पता:hindi@cri.com..cn
http://hindi.cri.cn/other/tibet60/index2.html

Monday, April 18, 2011

जनाब मिडिया इंचार्ज महोदय

BCC से नियमित मेल आदि मिलता रहा है परन्तु कुछ दिनों से नहीं मिल रहा है । आप से निवेदन है कि मेल लिस्ट चेक करलें शायद मेरा मेल का पता डिलीट हो गया हो।

मोहम्मद शाहिद आज़मी
हिंदुस्तान एस्प्रेस
दिल्ली
azmicri@hotmail.com
azmi_sports@hotmail.com

Wednesday, April 13, 2011

ब्रिक देशों के नेताओं की बैठक




१४ अप्रैल से ब्रिक देशों के नेताओं की बैठक पहली बार एशिया व विश्व में सब से तेजी से आर्थिक विकास कर रहे चीन में आयोजित होरही है ,जिस से ब्रिक्स के सदस्य देशों को प्रेरणा मिलेगी ।वे ब्रिक्स देशों के अन्य नेताओं के साथ अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक ,आर्थिक व वित्तीय परिस्थितियों ,विकास के सवाल और आपसी आर्थिक सहयोग पर विचार-विमर्श करेंगे । मै समझता हूँ कि इस सम्मलेन के माध्यम से चीन और भारत और करीब आयेंगे
वास्तव में ब्रिक देशों के नेताओं की बैठक की सख्त ज़रुरत थी
अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण सवालों पर समन्वय मजबूत करने ,सदस्य देशों के कूटनीतिक ,वित्तीय ,कृषि व शहर प्रबंधन विभागों को आपस में आवाजाही व सहयोग बढ़ने के लिए यह वार्ता ज़रूरी थी