Sunday, June 5, 2011


  • मै समझता हूँ चीन आज जिस ऊंचाई पर जिस तेज़ी से पहुंचा है उस में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का बहुत बड़ा योगदान है । पार्टी ने चीन को मात्र ६२ वर्षों में वो बुलंदी दी है जो सदियों में भी मिल पाना मुश्किल है । हालाँकि पार्टी की कुछ देशों में आलोचना ज़रूर होती है पर सच्चाई यही है की चीनी कम्युनिस्ट पार्टीएक सफल सत्ता प्रदान कर रही है जो प्रसंसनीय है































कमाल कर दिया लीना ने फ्रेंच ओपन जीत कर

Thursday, June 2, 2011

चीनी टेनिस सनसनी ने दुसरे ग्रैंडस्लैम के फ़ाइनल में पहुँच कर पूरी टेनिस दुनिया को कर दिया है उन्हों ने लाजवाब खेल का प्रदर्शन कर लाल बजरी पर इतिहास रचने के बिलकुल करीब क़दम बढ़ा दिया है। हालाँकि चीन के इतिहास की पहेली महिला खिलाडी है जिन्होंने फ्रेंच ओपन के फ़ाइनल में क़दम रखा है । ली ने पूर्व विश्व नम्बर एक मरिया शारापोवा को शानदार तरीके से सेमी फ़ाइनल में ६-४ ७-५ से हराकर उनका चारों ग्रैंड स्लैम जितने के ख्वाब को पूरा नहीं होने दिया हालांकि आस्ट्रेलियाई ओपन में ली ना बेल्जियम की किम क्लिस्टर्स के हाथों फ़ाइनल में हार गई थीं परन्तु इस बार उनकी संभावना प्रबल है । वहीँ भारत की सानिया मिर्ज़ा भी पुरे फार्म में चल रही है महिला युगल के फ़ाइनल में पहुँच कर पहली भारतीय होने का सम्मान हासिल किया अब अगर फ़ाइनल जीतने में सफल रहती हैं तो एक इतिहास लिखा जायेगा दोनों खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं


Wednesday, June 1, 2011

तिब्बत से सम्बंधित सी आर आई की प्रतियोगिता का लिंक



http://hindi।cri।cn/421/2011/04/22/Zt1s116619।htm